Jharkhand Politics: दिल्ली से कलकत्ता लौटेते ही चंपाई सोरेन ने दिया ये बयान, BJP ने की कोर कमेटी की बैठक

झारखंड का राजनीतिक पारा बढ़ाने के बाद पूर्व सीएम और झामुमो नेता चंपाई सोरेन दिल्ली से कोलकाता लौट आए हैं. एयरपोर्ट में जब उनसे उनकी आगे की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इंतजार करिए.

By Kunal Kishore | August 20, 2024 8:00 PM
feature

Jharkhand Politics : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली से लौट आए हैं. चंपाई सोरेन आज शाम दिल्ली से लौटकर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान जब उनसे झामुमो के द्वारा किए गए अपमान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैंने कहा दिया है. जब उनसे मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंतजार करने को कहा. इधर बीजेपी ने भी कोर कमेटी की बैठक की जिसमें चुनाव और बदलते राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई.

दिल्ली से लौटे चंपाई सोरेन

पूर्व सीएम और झामुमो नेता चंपाई सोरेन ने पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखा दिए थे. चंपाई ने दिल्ली जाकर झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. चंपाई ने झामुमो पर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते मुझे बिना बताए विधायक दल की बैठक बुला ली गई. लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा अपमानजनक क्या ही हो सकता है.

झामुमो पर लगाए गंभीर आरोप

चंपाई सोरेन ने झामुमो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो में सालों से पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो रही है. एक तरफा आदेश पारित कर दिया जाता है. इन आरोपों के बाद तो झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया. बीजेपी ने भी हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. वहीं हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर पैसों के बल पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया. हेमंत चंपाई सोरेन पर हमला करने से बचते दिखे. बता दें चंपाई कुछ दिनों पहले कोलकाता से दिल्ली रवाना हो गए थे. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि वह बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं.

बीजेपी भी मौके को भुनाने की तलाश में

चंपाई के इन बयानों से बीजेपी को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया जिससे वह झामुमो को घेर सकते हैं. अब बीजेपी भी एक्शन मोड में आ गई है. मंगलवार को रांची में झारखंड बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी , अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, दीपक प्रकाश समेत कई नेताओं ने मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम सीएम और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने भाग लिया. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और झारखंड के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और को लेकर चर्चा हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version