संजीव लाल पर चंपाई सोरेन सरकार लेगी कड़ा एक्शन, बोले झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो ने संजीव लाल के सहयोगी के घर से बरामद कैश मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए कहा है कि सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2024 9:12 PM
feature

रांची : इडी की छापेमारी पर आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर के घर 32.20 करोड़ रुपये पाये जाने के सवाल पर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सरकारी अफसर के इस कुकृत्य को सरकार ने गंभीरता से लिया है. पार्टी सरकार से ऐसे अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. श्री भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थयात्रा हज को लेकर जारी शॉर्ट नोटिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सात मई को नोटिस जारी किया और नौ मई को कोलकाता एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने का फरमान जारी किया है. देश का चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. तो क्या यह समझा जाये कि मुस्लिम वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग न करें, इसलिए यह शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. यह निश्चित तौर पर धर्म एवं धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने जैसा कृत्य है.

राहुल की सभा में भीड़ उमड़ी

श्री भट्टाचार्य ने दो दिन पहले जिस स्थान पर पीएम ने सभा की थी, उसी स्थान पर राहुल गांधी की सभा में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि झारखंड से बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जायेगा.

आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी और भाजपा एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. मोदी जी और बीजेपी यह बताये कि इडब्लूएस को आरक्षण क्यों दिया गया. क्या वह एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण में कटौती नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी किस परिस्थिति में अपने शासनकाल में ओबीसी का आरक्षण 27 से घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया था. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल सरना धर्म कोड पर क्यों नहीं बोलते. ये लोग अपनी निश्चित हार को देखते हुए अब हिंदू और आदिवासी को टोपी पहना कर भाजपा में शामिल करा रहे हैं.

Also Read : झारखंड: प्रोजेक्ट भवन में घुसी ईडी की टीम, मंत्री के पीएस संजीव लाल के ड्रॉवर से मिले दो लाख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version