रांची : इडी की छापेमारी पर आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर के घर 32.20 करोड़ रुपये पाये जाने के सवाल पर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सरकारी अफसर के इस कुकृत्य को सरकार ने गंभीरता से लिया है. पार्टी सरकार से ऐसे अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. श्री भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थयात्रा हज को लेकर जारी शॉर्ट नोटिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सात मई को नोटिस जारी किया और नौ मई को कोलकाता एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने का फरमान जारी किया है. देश का चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. तो क्या यह समझा जाये कि मुस्लिम वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग न करें, इसलिए यह शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. यह निश्चित तौर पर धर्म एवं धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने जैसा कृत्य है.
संबंधित खबर
और खबरें