झारखंड: सात समुंदर पार गूंज रही छठी मइया की महिमा, इंग्लैंड में छठ कर रही रांची के अजय कुमार की फैमिली

झारखंड के रांची जिले के कांके रोड निवासी अजय कुमार व उनकी पत्नी विनीता नंद इंग्लैंड के इस छठ महोत्सव में बेटी जुटी, दामाद राकेश व नाती हर्षवर्धन के साथ शामिल हो रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 18, 2023 11:12 PM
an image

रांची: सात समुंदर पार भी छठी मइया की महिमा की गूंज है. झारखंड-बिहार के लोग वहां छठव्रत कर रहे हैं. इंग्लैंड में छठ के गीत गूंज रहे हैं. 18 व्रतियों ने नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ महापर्व छठ की शुरुआत की. सभी व्रतियों ने पवित्र स्नान के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया. पहले दिन नहाय खाय और दूसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ अब छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसके बाद उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा. रांची के कांके के रहनेवाले अजय कुमार सपरिवार छठ महापर्व मना रहे हैं.

पिछली बार 600 लोगों ने किया था छठ

इस सांस्कृतिक उत्सव के पीछे बिहारी कनेक्ट यूके है. 1200 से अधिक उत्साही व्यक्तियों ने York Cottage Spa & Resort, Northamptonshire में होने वाले सामूहिक पूजा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. संस्था के वॉलंटियर्स ने बताया है कि ये संख्या बीते साल से दोगुनी है. पिछले साल इसी रिसॉर्ट पर पहली बार 600 लोगों ने एकसाथ छठ मनाया था.

Also Read: PHOTOS: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का आगाज, पलामू के बाजारों में दिखी रौनक, देखें शानदार तस्वीरें

कांके के अजय कुमार सपरिवार हो रहे शामिल

इंग्लैंड में नवंबर महीने का तापमान काफ़ी कम रहता है और न्यूनतम शून्य के नीचे भी चला जाता है. परिस्थिति की इस प्रतिकूलता के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी संख्या में लोग छठ कर रहे हैं. कांके रोड निवासी अजय कुमार व उनकी पत्नी विनिता नंद भी इस छठ महोत्सव में बेटी जुटी, दामाद राकेश व नाती हर्षवर्धन के साथ शामिल हो रहे हैं. इस सालाना उत्सव को नई ऊंचाइयों और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए 57 स्वयंसेवकों का एक समर्पित दल है, जो महापर्व छठ को संपन्न कराने में जुटा है.

Also Read: झारखंड:टाटा स्टील फाउंडेशन नेशनल फिल्म कॉम्पिटिशन में जादूगोड़ा को पहला पुरस्कार, फिल्मकार सतीश मुंडा सम्मानित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version