रांची. बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा और सेंट एंथोनी स्कूल डोरंडा के संयुक्त तत्वावधान में छठी सीआइएससीइ जोनल एथलेटिक मीट बुधवार से होटवार स्थित खेलगांव में शुरू हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सीआइएससीइ स्पोर्ट्स एंड गेम्स के को-ऑर्डिनेटर सह बिशप वेस्टकॉट बॉयज स्कूल नामकुम के प्रिंसिपल जोयल जे एडविन ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते और बनाते हैं, बल्कि ये आपसी प्रतिस्पर्धा, एकता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत मेहनत के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं. मीट में भाग ले रहे एथलीटों से उन्होंने कहा : खेलो दिल से और जीतो गर्व से. बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा की प्राचार्या जे एडविन ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. वहीं, सेंट एंथोनी स्कूल के प्राचार्य सीए फ्रांसिस ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें