Ranchi News : मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका को दिया स्मार्ट फोन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज बिना पर्स के घर से निकल जाये तो कोई दिक्कत भले ही न हो, पर बिना मोबाइल के काम नहीं होगा. मोबाइल का सही उपयोग करें तो यह आपके सहयोगी का काम करेगा.

By PRADEEP JAISWAL | March 26, 2025 6:03 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज बिना पर्स के घर से निकल जाये तो कोई दिक्कत भले ही न हो, पर बिना मोबाइल के काम नहीं होगा. मोबाइल का सही उपयोग करें तो यह आपके सहयोगी का काम करेगा. इसमें सब कुछ हैं, उपयोग करने वालों पर निर्भर करता है कि वे इसका किस प्रकार उपयोग करते हैं. सही उपयोग करने पर यह घर बैठे आपको दुनिया दिखा सकता है. यह आपके हर काम में उपयोग में आ सकता है. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्य के आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षक के मोबाइल वितरण समारोह में कही. श्री सोरेन ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल मिलने से वे अपने कार्यों की जानकारी विभाग को आसानी से दे सकेंगी. इसके अलावा वे अपने कार्यों का रिकार्ड भी बेहतर ढंग से रख पायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मोबाइल का सही उपयोग नहीं किया गया तो इससे नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में अपने स्तर किसी प्रकार का ऐप मोबाइल में डाउनलोड नहीं करें. विभाग के निर्देश के अनुरूप ही मोबाइल में ऐप डाउनलोड करें. मोबाइल में वित्तीय मामलों को लेकर तरह-तरह के मैसेज आते हैं, अनावश्यक मैसेज पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. आज मोबाइल के कारण आपराधिक घटना भी बढ़ रही है. इस मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, समाज कल्याण निदेशक किरण कुमारी पासी समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version