विधानसभा चुनाव के दौरान CM हेमंत सोरेन और PM मोदी को मिलेगी विशेष सुरक्षा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजी रिपोर्ट

झारखंड विधानसभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और पीएम मोदी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा झारखंड डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट के बाद लिया गया है.

By Kunal Kishore | September 28, 2024 9:53 AM
feature

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा और सख्त की जायेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने उक्त निर्णय लिया है. साथ ही सभी जिलों के एसपी को विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा सुदृढ़ करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

कंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड डीजीपी और मुख्य सचिव को किया सतर्क

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजी है. इसमें बताया गया है कि चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण नेताओं का भ्रमण, पब्लिक मीटिंग, रोड शो, रैली सहित अन्य कार्यक्रम बढ़ जाता है. इन कार्यक्रमों में भीड़ होने की वजह से सुरक्षा से संबंधित कुछ बिंदु बिना जांच के रह जाते हैं. इस दौरान नक्सल इलाके में नक्सल सहित अन्य बिंदुओं पर खतरा होता है. इसलिए कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायें.

सुरक्षा सूची में पीएम और सीएम समेत 10 के नाम

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव के दौरान जिन लोगों की सुरक्षा सुदृढ़ की जानी है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पक्ष-विपक्ष के कुल 10 नेताओं के नाम शामिल हैं. इन्हें चुनाव के दौरान विशेष और व्यापक सुरक्षा सिर्फ झारखंड में ही मिलेगी. रिपोर्ट में सुरक्षा को लेकर किये जानेवाले इंतजाम और कार्यक्रमों के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया है.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड के इस अफसर ने पीएम मोदी के दौरे को बनाया सफल, जानें बैकग्राउंड स्टोरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version