कड़िया मुंडा से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने भी जाना हालचाल
Kariya Munda Health: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत पूर्व सांसद कड़िया मुंडा से मिलने पहुंचे. उन्होंने कड़िया मुंडा से उनका हालचाल जाना. इधर बाबूलाल मरांडी भी अस्पताल पहुंचे और कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
By Dipali Kumari | July 23, 2025 1:28 PM
Kariya Munda Health: रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा से मिलने सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कड़िया मुंडा से उनका हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मालूम हो कल मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद पूर्व सांसद को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे अस्पताल
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी कड़िया मुंडा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. साथ ही कुछ अन्य जरूरी टेस्ट किये गये हैं. डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में मेडिकल टीम पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की हालत पर नजर रख रही है.
पूर्व सांसद पद्म विभूषण कड़िया मुंडा की तबीयत दो साल पहले भी न्यूमोनिया के कारण खराब हुई थी. इसके बाद उनकी तबीयत फिर जनवरी 2025 में भी बिगड़ी थी. इसके कुछ दिन बाद ब्लड शुगर लेवल गिरने और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उस समय मेडिका में इलाज के बाद वह ठीक होकर घर चले गये थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।