Hemant Soren News: सीएम हेमंत सोरेन बोले, ये सरकार है आपकी, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
Hemant Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बुधवार को लोगों ने मुलाकात की. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि ये सरकार आपकी है. आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | July 10, 2024 6:24 PM
Hemant Soren News: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को लोगों ने मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीएम ने कहा कि यह आपकी सरकार है. जनता के हित में हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार काम करती आ रही है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर लोगों ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर बधाई दी.
आज आवास में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। जनता के हित में हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार कार्य करती आ रही है। सभी की समस्याओं का यथोचित और त्वरित समाधान किया जाएगा। pic.twitter.com/ZHue9myKRQ
सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर फरियादियों ने मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. फरियादियों में महिला, पुरुष व बुजुर्ग शामिल थे. रांची के विभिन्न स्थानों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सुनीं और भरोसा दिलाया कि झारखंड में आपकी सरकार है. आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा.
पदभार संभालते ही एक्शन में हैं सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनी है. चार जुलाई को उन्होंने तीसरी बार राज्य की कमान संभाली है. पदभार संभालते ही वे एक्शन में हैं. मंगलवार को उन्होंने राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर सीनियर अफसरों के साथ बैठक की थी और सिंतबर 2024 तक 30 हजार खाली पदों पर बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया था कि फील्ड के पुलिस अधिकारी जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।