CM Hemant Soren ने ऐसा उठाया कदम कि कैमरून में फंसे मजदूरों के खाते में खटाखट गिरने लगे पैसे

Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से कैमरून भेजे मजदूरों के नियोजकों और मिडिलमैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उनके कदम के बाद कंपनी ने मजदूरों को 100 डॉलर का भुगतान किया है.

By Kunal Kishore | December 12, 2024 3:03 PM
an image

Jharkhand News : सीएम हेमन्त सोरेन ने कैमरून में फंसे झारखंड के श्रमिकों के वेतन भुगतान का निर्देश दिया है जिसके बाद वेतन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी मजदूरों का वेतन न देने की शिकायत मिलने के बाद उनके नियोजकों और मिडिलमैन के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा है.

सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद दर्ज की गई FIR

सीएम हेमंत सोरेन के बाद लेबर कमीश्नर ने आरोपी नियोजकों और मिडिलमैन के खिलाफ हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह में FIR दर्ज कराई. FIR में लिखा है कि प्रवासी मजदूरों का बिना रजिस्टेशन कराए और बगैर लाइसेंस प्राप्त किये धोखे और जालसाजी से मजदूरों को कैमरून भेजा गया जो कि गैरकानूनी है.

कैमरून में मजदूरों को तीन महीने से नहीं दिया गया वेतन

बता दें M/s Transrail Lighting Limited, कैमरून में काम करने गए सभी श्रमीकों को तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया था. इसके बाद लगातार वे सभी वतन वापसी की मांग कर रहे थे.

सीएम के ऐक्शन के बाद मजदूरों को दिया गया वेतन

राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने श्रमिकों और संबंधित कंपनी से संपर्क किया है और कंपनी ने बताया कि श्रमिकों को $100(डॉलर) प्रति माह का भुगतान किया गया है और बाकी बकाया राशि उनके भारतीय खातों में ट्रांसफर की जाएगी. श्रमिकों ने इस भुगतान की पुष्टि की है.

बहुत जल्द हो पाएगी वतन वापसी

मजदूरों की वतन वापसी को लेकर लगातार प्रयास जारी है. झारखंड सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कंपनी मजदूरों के साथ बातचीत कर रही है और मजदूरों की सकुशल वापसी और बचे हुए वेतन भुगतान के लिए प्रयास करेगी. कंट्रोल रूम लगातार ईमेल और फोने क माध्यम से मजदूरों के संपर्क में है.

Also Read: जयराम महतो ने भरी हुंकार-सड़क से सदन तक उठाऊंगा JSSC CGL की आवाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version