Ranchi News : सीएम ने झारखंड आंदोलनकारी को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलनकारी रहे सामाजिक कार्यकर्ता कपूर कुमार टुडू के सरायकेला स्थित चांडिल के चिलगू-चाकुलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचे.
By PRADEEP JAISWAL | May 19, 2025 8:06 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन और मां रूपी सोरेन के साथ झारखंड आंदोलनकारी रहे सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत कपूर कुमार टुडू (कपूर बागी जी) के सरायकेला स्थित चांडिल के चिलगू-चाकुलिया स्थित पैतृक आवास पहुंचे. उन्होंने दिवंगत कपूर कुमार टुडू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
खूंटी डीसी को दिया मदद करने का निर्देश
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी निवासी अलबीना मुंडू की सहायता करने का निर्देश उपायुक्त को दिया है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से अलबीना मुंडू की सहायता करने का आग्रह किया गया था. बताया गया था कि गांव में घूम कर इमली व करंज चुनने वाली अलबीना को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस वजह से उनको आवश्यक भोजन तक नसीब नहीं हो रहा है. श्री सोरेन ने मामले में संज्ञान लेते हुए खूंटी के उपायुक्त को जांच कर अलबीना मुंडू को हर जरूरी सरकारी योजना से जोड़ते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।