मुख्यमंत्री सारथी योजना : रांची के रातू में प्लेसमेंट मेगा ड्राइव का आयोजन, 72 का हुआ चयन
CM Sarthi Yojana Jharkhand: दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र रातू में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्लेसमेंट मेगा ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें 107 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.
By Sameer Oraon | April 8, 2025 2:35 PM
रांची : मुख्यमंत्री सारथी योजना झारखंड के तहत शक्ति इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र रातू में प्लेसमेंट मेगा ड्राइव का आयोजन मंगलवार 8 मई को किया गया. झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अमित कुमार विजय ने प्रवासन सहायता केंद्र और हेल्प कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800 123 3444 की जानकारी देते हुए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही नियोजक द्वारा रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा किया गया.
107 प्रशिक्षुओं ने लिया प्लेसमेंट मेगा ड्राइव में हिस्सा
प्लेसमेंट मेगा ड्राइव में 107 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. जिसमें 72 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया और 60 प्रशिक्षुओं को कौशल पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत झारखंड के 18-35 वर्ष के युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद रोजगार से जोड़े जाने का अभियान चलाया जा रहा है.
रोजगार मेला में ये लोग रहे उपस्थित
रोजगार मेले में जेएसडीएमएस के प्लेसमेंट इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह, रांची जिला के यूएनडीपी अमित कुमार विजय, शक्ति इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के केंद्र परियोजना प्रमुख किशोर कुमार सिंह, सेंटर मैनेजर चित्रकांत, प्लेसमेंट मैनेजर उमेश कुमार यादव, प्रशिक्षण प्रबंधक शक्ति, समेत कई लोग उपस्थित थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।