Political news : कोल कंपनियों ने नहीं दी पूरी जानकारी, स्पॉट पर जायेगी विस कमेटी

धनबाद में अवैध जमीन अधिग्रहण और रैयती जमीन पर ओबी डंप की जांच कर रही है कमेटी.

By RAJIV KUMAR | July 10, 2025 8:25 PM
an image

रांची.

कोल कंपनियां विधानसभा की विशेष जांच समिति से जानकारी छुपा रही है. विधानसभा समिति ने बीसीसीएल, इसीएल, सेल और टाटा से कोयला उत्खनन क्षेत्र और भूमि अधिग्रहण सहित कंपनियों द्वारा दिये गये मुआवजा और नौकरियों से संबंधित जानकारी मांगी थी. कंपनियों ने समिति को आधी-अधूरी जानकारी दी है. मथुरा महतो इस विशेष कमेटी के संयोजक हैं. गुरुवार को इस समिति की बैठक हुई. बैठक में कोल कंपनियों द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर नाराजगी जतायी गयी. समिति ने कोयला क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए स्थल निरीक्षण करने का फैसला लिया. कमेटी अगस्त महीने के पहले सप्ताह में इन क्षेत्रों में जाकर रैयतों और कोल कंपनियों के अधिकारियों से बात करेगी. बैठक में समिति के सदस्य व विधायक राज सिन्हा, धनंजय सोरेन, सुदीप गुड़िया, विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार, विरेंद्र कुमार और निलेश शामिल हुए.

बजट सत्र में उठाया गया था मामला

पिछले बजट सत्र में माले विधायक चंद्रदेव महतो और अरुप चटर्जी ने बलियापुर अंचल में बीसीसीएल क्षेत्र-10 और एटीपी देवप्रभा कंपनी द्वारा जबरन रैयती जमीन पर ओबी डंप किये जाने का मामला उठाया था. विधायकों के इस प्रश्न पर सदन में सही जवाब नहीं आने के कारण स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने विधानसभा की विशेष कमेटी को जांच का जिम्मा सौंपा था.

अधिकारी को बिना हस्ताक्षर के ही भेज दी रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version