एचएमएस की नवगठित कमेटी से निराश हैं कोयलाकर्मी

एचएमएस की हिंद खदान मजदूर फेडरेशन की कमेटी पिछले दिनों घोषित हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2025 5:56 PM
an image

डकरा. हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) की हिंद खदान मजदूर फेडरेशन की जो कमेटी पिछले दिनों घोषित हुई है, उसमें गैर कोयला कर्मियों को प्राथमिकता दिये जाने से वैसे कोल कर्मी निराश हैं, जो यूनियन में कोयला कर्मियों की भागीदारी बढ़ाने की मांग सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से बुलंद करने में लगे हुए हैं. जानकारी अनुसार करीब दो तिहाई गैर कर्मचारी विभिन्न पदों एवं कार्यसमिति सदस्य के रूप में नामित किये गये हैं. फेडरेशन के सभी महत्वपूर्ण पदों पर लगभग गैर कर्मचारी काबिज हो गये हैं. केंद्रीय श्रमिक संगठन एचएमएस से संबंद्धता प्राप्त श्रमिक संगठन से जुड़े कोयला कर्मियों ने बताया कि स्वयं महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धु तो कोयला क्षेत्र से हैं भी नहीं. ऐसे में वे कोयला मजदूरों की समस्या को कितना समझते होंगे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. अभी कुछ दिन पहले डब्ल्यूसीएल के केएसएस के सदस्य बने हैं. ऐसे नाराज लोग बताते हैं कि भारत सरकार जिस प्रकार बदलाव की तैयारी में लगी हुई है. इसके लिए ऐसे नेता ही ज्यादा जिम्मेदार हैं, जो किसी भी परिस्थिति में पद से चिपके रहना चाहते हैं. वे काम समझते हैं या करा पाते हैं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं रहता. जो कमेटी बनी है उसमें अध्यक्ष रेशम लाल यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम, उपाध्यक्ष नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, अशोक पांडेय, अर्जुन सिंह, रणविजय सिंह, महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धु, सहायक महामंत्री राघवन रघुनंदन, अख्तर जावेद उस्मानी, सचिव रंजय सिंह संगठन सचिव एमपी अग्निहोत्री, राकेश कुमार कोषाध्यक्ष शंकर बेहरा, कार्यसमिति सदस्य बीएन सिंह, चंदेश्वर सिंह, एसएस डे, बिशुनदेव नोनियां, राधेश्याम सिंह सभी गैर कर्मी हैं. इस कमेटी में सहायक महामंत्री शिवकुमार यादव, सचिव राजेश सिंह, शरद डिंडे, संगठन सचिव विनय सिंह, कार्यसमिति सदस्य साबिर सिद्दीकी, ललिता देवी, ज्योति प्रशांत बिल्सरे, संजीव कुमार सिंह कर्मी हैं. वहीं प्रणव पटेल और प्रबल प्रताप सिंह के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. 30 सदस्यीय कमेटी में 19 कंफर्म ऐसे पदाधिकारी बने हैं, जो गैर कर्मी हैं और मात्र नौ कर्मी हैं और दो के बारे में पता नहीं चल पाया है.

इनमें अधिकांश बोर्ड सदस्य नामित हैं

नया आइआर कोड के पक्ष में हैं कोयला कर्मी

गैर कर्मी नेता भी कैंपेन चला रहे हैं

कोयला कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इस अभियान से संबंधित खबर जब पिछले दिनों प्रभात खबर में छपी तब इस खबर की प्रति पूरे कोल इंडिया स्तर पर वायरल हो गया है. इस मामले पर कर्मियों के पक्ष में लगातार हो रहे कमेंट को पढ़ कर अब गैर कर्मी नेता भी अभियान चलाना शुरु कर दिए हैं. वे दलील दे रहे हैं कि कर्मी प्रबंधन के चंगुल में जल्दी फंस जाते हैं, जिसके कारण वे एक सीमा के बाद यूनियन का काम करना बंद कर अपनी नौकरी बचाने में लग जाते हैं. इसके लिए दर्जनों बड़े नेताओं का उदाहरण भी दिया जा रहा है.

कमेटी में गैर कोयला कर्मियों को दी गयी है प्राथमिकता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version