Ranchi News : नेवी ब्लू पेंट और स्काई ब्लू शर्ट में दिखेंगे कोयलाकर्मी

कोल इंडिया व उसकी सहायक कोल कंपनियों के पुरुष कर्मचारी जल्द ही नेवी ब्लू पेंट व स्काई ब्लू शर्ट में काम करते दिखेंगे. जबकि महिला कोल कर्मी मैरून कलर की साड़ी व कुर्ती, ब्लैक सलवार-दुपट्टा आदि में दिखेंगी.

By PRADEEP JAISWAL | April 3, 2025 9:15 PM
an image

रांची (संवाददाता). कोल इंडिया व उसकी सहायक कोल कंपनियों के पुरुष कर्मचारी जल्द ही नेवी ब्लू पेंट व स्काई ब्लू शर्ट में काम करते दिखेंगे. जबकि महिला कोल कर्मी मैरून कलर की साड़ी व कुर्ती, ब्लैक सलवार-दुपट्टा आदि में दिखेंगी. कोल इंडिया के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय करने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये है. इसमें ‘एक समान ड्रेस कोड’, ठेका श्रमिकों के लिए ड्रेस कोड, ड्रेस के लिए अग्रिम राशि’, कपड़े की गुणवत्तापूर्ण और वासिंग अलाउंस आदि शामिल हैं.

ब्रांडेड कंपनियों का लेना होगा कपड़ा

इन निर्णयों के अनुसार, कोल इंडिया के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए एक समान ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. जिसमें पुरुषों के लिए नेवी ब्लू पैंट व स्काई ब्लू शर्ट, जबकि महिलाओं के लिए मैरून कलर की कुर्ती, ब्लैक सलवार और दुपट्टा शामिल हैं. इसके अलावा, ठेका श्रमिकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. जिसके लिए निविदा के शर्तों में प्रावधान किया जायेगा. ड्रेस के लिए अग्रिम रूप से राशि उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके बाद कर्मचारी ड्रेस खरीद कर उसका बिल प्रस्तुत करेंगे. कपड़े की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, कुछ खास कंपनी/फैब्रिक का ही कपड़ा लेना होगा, जिनमें रेमंड, रामराज कॉटन, अरविंद लिमिटेड, लुईस फिलिप, वर्दमान टेक्सटाइल, ब्लैक बेरी, विस्पन इंडिया, ट्रिडेंट ग्रुप आदि शामिल है. ड्रेस के लिए 10,500 रुपये साल में एक बार दिया जायेगा. जबकि वासिंग एलाउंस 185 रुपये प्रति माह की बात प्रबंधन के द्वारा कही गयी है.

अगली बैठक सात को कोलकाता में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version