झारखंड में बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहरी

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है

By Raj Lakshmi | January 6, 2023 2:05 PM
feature

झारखंड में बढ़ती ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में शीतलहरी चलने के कारण अगले दो दिनों तक ठंड का कहर और बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. वहीं, आगामी 15 जनवरी तक सुबह में कोहरा रहने की संभावना जतायी है. ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने कीअपील की है. खासकर बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.मौसम केंद्र, रांची के अनुसार बादल छंटने के बाद ठंड बढ़ने और बर्फीली हवा चलने से लोगों को परेशानी हो सकती है. उत्तर भारत में बर्फबारी और बंगाल की खाड़ी से झारखंड में नमी आने से राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ा है. अगले कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा रहेगा, जबकि दिन में मौसम साफ रहेगा. रांची में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया, जबकि कांके का न्यूनतम तापमान 04.2 डिग्री सेसि रहा.बढ़ती ठंड को देखते हुए राजधानी रांची में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला के सभी प्रमुख स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गयी है. राजधानी में अलबर्ट एक्का चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ग्रामीण क्षेत्र में राहे, खलारी, नगड़ी चौक, चेक पोस्ट नगड़ी, मस्जिद चौक नगड़ी, नामकुम चौराहा, बुंडू, कांके अंचल, ब्रांबे रोड, ब्रांबे चौक, मुरमा चौक, प्रमुख स्थान और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version