रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सांगठनिक मजबूती को लेकर नयी व्यवस्था बनायी है. पार्टी की ओर से सांगठनिक कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए पांच सेक्शन का गठन किया जायेगा. इन सेक्शनों के माध्यम से संगठन में निचले स्तर तक समन्वय रखने, सूचनाओं को साझा करने और विभिन्न वैधानिक निकायों की बैठकों में जाने जैसे कार्यों को व्यवस्थित किया जायेगा. सेक्शनों में एआईसीसी से पत्राचार, संगठन सृजन, 20 सूत्री बोर्ड, निकाय चुनाव और कांग्रेसजनों के डाटा के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाये जायेंगे. यह निर्णय मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई रांची जिले के कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिवों की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य प्रदेश स्तर पर संगठन को व्यवस्थित करने और आपसी समन्वय बनाने को लेकर था. अलग-अलग सेक्शन में ऐसे पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी जायेगी, जो संगठन में और कार्यालय में समय दे सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें