Political News : 26 को पहुंचेंगे कांग्रेस प्रभारी राजू, 100 दिनों का देंगे सांगठनिक टास्क

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू पांच दिनों के झारखंड दौरा पर 26 मार्च को रांची पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी.

By PRADEEP JAISWAL | March 16, 2025 6:25 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू पांच दिनों के झारखंड दौरा पर 26 मार्च को रांची पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. पार्टी नेता आलोक दुबे ने बताया कि आने वाले 100 दिनों के लिए सांगठनिक कामकाज का खाका तैयार होगा. पार्टी पदाधिकारियों को विशेष कार्य भार दिये जायेंगे. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का खाका तैयार होगा. इस संबंध में प्रभारी श्री राजू ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को पत्र भेज कर बैठक की विस्तृत जानकारी दी है. बैठक से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रभारी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए लंबी अवधि की रणनीति तैयार करने की बात कही है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नागरिक संगठनों से विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद कार्य योजना तैयार होगी. प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने बताया कि 26 मार्च को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिवों के साथ चर्चा करेंगे. दोपहर प्रदेश कांग्रेस सचिवों के साथ बैठक होगी. 27 मार्च को एसटी-एससी, ओबीसी मोर्चाऔर अल्पसंख्यक विभाग के राज्य समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआइ और श्रमिक संगठनों के सदस्यों से चर्चा होगी. 28 मार्च को कांग्रेस के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ अहम बैठक होगी. 29 मार्च को प्रभारी श्री राजू अलग-अलग नागरिक-सामाजिक संगठनों के साथ दो चरणों में बैठक कर भावी कार्य योजना पर चर्चा करेंगे. 30 मार्च को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस प्रत्याशियों से मुलाकात करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version