रांची, राज लक्ष्मी : एक तरफ देश के नये संसद भवन का उद्घाटन किया गया तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिरसा चौक में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया. धरना प्रदर्धन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजेश ठाकुर कहते हैं कि आज पूरे देश के लिए बहुत ही गौरव की बात है. लेकिन आज हम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के नीचे सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनके हाथों उद्घाटन करवाना तो दूर की बात है, कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति को नहीं शामिल किया गया. इसी बात का विरोध विपक्ष जता रही है.
संबंधित खबर
और खबरें