Congress Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश के लोगों को 250 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. साथ ही कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 1932 की खतियान आधारित मूल निवासी नीति, आदिवासियों के लिए सरना धार्मिक संहिता लागू करने का भी वादा किया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है.
#WATCH | Ranchi | Congress releases its manifesto for the Jharkhand Assembly election.#JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/L7iy5TUd6a
— ANI (@ANI) November 12, 2024
जाति सर्वेक्षण और मुफ्त बिजली का वादा
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा है कि 250 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा जाति आधारित गणना कराय जाएगा. मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने एक साल के भीतर सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा किया है. कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने यह मेनिफेस्टो जारी किया है. इसमें 1932 की खतियान आधारित अधिवास नीति और आदिवासियों की सरना धार्मिक संहिता के कार्यान्वयन सहित सात वादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया घोषणापत्र
बता दें, कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र राज्य की कुल 81 सीट में से 43 सीट के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया है. जिसमें पार्टी ने लोगों से कई वादे किए हैं.
घोषणापत्र की खास बातें
कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पार्टी के घोषणापत्र की खास बातों का जिक्र किया. बंधु तिर्की ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया कि हमारा घोषणा पत्र आम लोगों के लिए हो.
- घोषणापत्र में गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा, फिलहाल 200 यूनिट बिजली फ्री है.
- एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा.
- झारखंड में आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर जिले में चौपाल लगाई जाएगी. जनता से संवाद भी होगा.
घोषणा पत्र में झारखंड के लोगों का रखा गया है खास ख्याल- बंधु तिर्की
पार्टी के चुनावी घोषणापत्र पर कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि यह घोषणापत्र झारखंड और यहां के लोगों के मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कोविड काल के बाद राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. लेकिन यह गठबंधन सरकार आगे बढ़ी और अपने वादों को पूरा किया. नौकरी के अवसरों की कोई कमी नहीं है. इस सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में अधिक लोगों को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि बाकी सभी नियुक्तियां इस सरकार के दोबारा बनने के बाद पूरी की जाएगी.
Ranchi, Jharkhand | On the party's election manifesto, Congress leader Bandhu Tirkey says, "This manifesto is made keeping in mind the issues of Jharkhand and its people. After the COVID times, efforts were made to destabilise this (state) government. But this coalition… pic.twitter.com/MFAt9vYOrn
— ANI (@ANI) November 12, 2024
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह