रांची. कांग्रेस ने गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज किये जाने के मामले और मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को बचा रही है. अदाणी के कारण देश की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में धूमिल हुई है, लेकिन केंद्र सरकार इनको बचाने में लगी है. वहीं, मणिपुर जल रहा है, लेकिन इसकी चिंता केंद्र सरकार को नहीं है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर जाने का वक्त नहीं है. इसको लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने राजभवन मार्च किया. राजधानी के शहीद चौक से राजभवन तक किये गये मार्च में मंत्री, विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें