रांची. रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में मंगलवार को संविधा दिवस के अवसर पर बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह ने भारतीय संविधान की व्याख्या की और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर डॉ राजकुमार, डॉ मोहित कुमार लाल, डॉ कंजीव लोचन ने भी अपने विचार रखे. विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रदर्शनी और संभाषण का आयोजन किया गया. शिखा केडिया ने संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. प्रदीप और कंडुलना ने संविधान की विशिष्टताओं का विवरण प्रस्तुत किया.
संबंधित खबर
और खबरें