Ranchi News : बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल बना विजेता

Ranchi News: बीआइटी मेसरा में रविवार को इंटर स्कूल साइंस क्विज कंपीटिशन का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:17 AM
an image

रांची. बीआइटी मेसरा में रविवार को इंटर स्कूल साइंस क्विज कंपीटिशन का आयोजन हुआ. क्विज कंपीटिशन में रांची के दर्जनों स्कूलों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न चरणों में आयोजित क्विज में विज्ञान के रोचक तथ्यों पर आधारित प्रश्न पूछे गये. प्रत्येक राउंड के बाद टीम के अंकों का आकलन हुआ. कोलकाता से पहुंचे क्विज मास्टर राजीब सान्याल ने संचालन किया. जिससे स्कूल टीमों के बीच दो सेमीफाइनल राउंड के बाद फाइनल राउंड की प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल ने जीता. विजेता टीम में रचित सिंह, संदेश लक्ष्य और अश्विनजीत सिंह शामिल थे.

ब्रिजफोर्ड स्कूल की टीम उपविजेता बनी

ब्रिजफोर्ड स्कूल की टीम उपविजेता चुनी गयी. टीम का प्रतिनिधित्व अतिक्ष राज, सिद्धार्थ दास और अमन कुमार ने किया. डीएवी गांधीनगर की आराध्या प्रधान ने बालिका श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्विज प्लेयर और टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अगस्त्य कुमार गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ क्विजर का पुरस्कार हासिल किया. मौके पर डीन एडमिशन डॉ सुदीप दास ने कहा कि विद्यार्थियों को शुरुआत से ही विज्ञान विषय में रुचि लेनी चाहिए. इससे वैज्ञानिक सोच का विकास होगा. डॉ अभिजीत मुस्तफी ने बताया कि बीआइटी मेसरा को डीएसटी पर्स प्रोजेक्ट 2022 के लिए चुना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version