Corona Death: रांची में कोरोना से 44 साल के शख्स की मौत, RIMS में चल रहा था इलाज, झारखंड में कोरोना से मौत का पहला केस

Corona Death In Ranchi: रांची में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वह 44 साल का था. झारखंड में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. आज मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज चल रहा था. राज्य में फिलहाल कोरोना से पीड़ित छह मरीज हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 10, 2025 6:47 PM
an image

Corona Death In Ranchi: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना (कोविड-19) से पीड़ित 44 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गयी है. झारखंड में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कोरोना से पीड़ित मरीज का झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में इलाज चल रहा था. राज्य में फिलहाल कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या छह है. इनका इलाज चल रहा है.

कई बीमारियों से पीड़ित था मरीज-सिविल सर्जन

रांची के सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को जानकारी दी है कि मरीज कई बीमारियों से पीड़ित था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी था. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार झारखंड में वर्तमान में कोरोना के छह मरीज हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस साल एक जनवरी से अब तक नौ मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. झारखंड में इस साल कोरोना का पहला मामला 24 मई 2025 को सामने आया था. मुंबई से झारखंड लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

5 जून को कोरोना पॉजिटिव हुआ था मरीज-रिम्स

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि झारखंड में कोविड-19 से संबंधित आज की मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर घबराएं नहीं. रिम्स में हुई मरीज की मृत्यु septic shock की वजह से हुई है. 44 वर्षीय इस मरी को 2 जून को CIP रांची से रिम्स रेफर किया गया था. मरीज के गले में भोजन फंस जाने की वजह से दिल का दौरा पड़ा और सांसें रुक गयी थीं. इसके बाद उसे CPR दिया गया और intubate कर बचाने की कोशिश की गयी. वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए रिम्स लाया गया. यहां जांच में aspiration pneumonia की पुष्टि हुई. मरीज को acute respiratory distress syndrome के कारण ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया. मरीज को कई अन्य प्रकार की बीमारियां भी पहले से थीं. 5 जून को भर्ती मरीजों की जांच में मरीज को कोरोना (covid-19) पॉजिटिव पाया गया. रिम्स चिकित्सकों के अनुसार मरीज की मृत्यु refractory septic shock की वजह से हुई है. इसमें मुख्यतः circulatory failure होता है न कि respiratory failure जो कि आम तौर पर कोरोना मरीजों में मौत का कारण होता है.

रिम्स ने आम लोगों से की ये अपील

रिम्स ने सभी नागरिकों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. सावधानी बरतें, मास्क का प्रयोग करें. हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें. स्वस्थ रहें और सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें: ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में रद्द करें बोकारो MLA श्वेता सिंह की सदस्यता, झारखंड के राज्यपाल से बोले BJP नेता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version