कोरोना को हरा घर पहुंचा, तो गांव में पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
प्रखंड के पहले 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उनकी घर वापसी हुई. इस दौरान करांजी गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
By Pritish Sahay | May 4, 2020 3:19 AM
बेड़ो : प्रखंड के पहले 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उनकी घर वापसी हुई. इस दौरान करांजी गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर उनका स्वागत किया. रंगीन कारपेट भी बिछाया गया. इस दौरान लोग सामाजिक दूरी बनाकर सड़क की दोनों ओर फूल लेकर खड़े थे. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के पहले पाॅजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से हम लोग काफी खुश हैं.
मालूम हो कि बेड़ो से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात में जानेवाले 11 लोगों को एक अप्रैल को 14 दिनों के क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया था. जिन्हें क्वारेंटाइन का समय पूरा होने के बाद 16वें दिन घर छोड़ा गया था. इसमें करांजी का मरीज भी था.
19 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 20 अप्रैल को फिर से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भेजा. मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें प्रशासन द्वारा एंबुलेंस से रविवार को घर पहुंचाया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।