
मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है, तो राज्य में यह आंकड़ा 200 को पार कर गया है. शुक्रवार 15 मई को हजारीबाग से तीन नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं, शाम में गढ़वा से 4 और धनबाद से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 211 हो गयी है. रांची में गुरुवार को 5 नये मरीज मिले, जिसमें रिम्स की एक नर्स के अलावा अनगड़ा की तीन और कोकर की एक गर्भवती महिला शामिल हैं. नर्स आंख विभाग में तैनात है. रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 हो गयी है. इनमें 61 ठीक हो गये हैं और 39 का इलाज चल रहा है. यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और 113 मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को प्रदेश में एक साथ 22 नये मामले सामने आये. इनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें 8 हजारीबाग से, 7 पलामू से, 5 रांची से और कोडरमा एवं जमशेदपुर से एक-एक मामला आया.