
मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates : झारखंड में रविवार को 20 नये मामले सामने आने के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 370 पहुंच गया है. कोडरमा में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी है. हजारीबाग के कोरेंटिन सेंटर में तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गयी है. रांची से अन्य राज्यों के लिए विमान सेवाएं 25 मई से शुरू होने जा रही हैं. इसी तरह सरकार ने बस सेवा भी शुरू करने के संकेत दिये हैं. इस बीच, प्रदेश के एकमात्र रेड जोन रांची के ऑरेंज जोन में आ जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इंडिगो व एयर एशिया ने ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. हालांकि, एयरपोर्ट पर यात्रियों को सीमित सुविधाएं ही मिलेंगी. इस बीच, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया है कि रांची जिला अब रेड जोन से बाहर आ गया है.