रांची. रांची में जाम मुक्त बनाने और ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था के लिये रांची नगर निगम की ओर से शहर में कुल 31 वाहन पड़ाव स्थलों की व्यवस्था की गयी है. वहीं तीन ऑटो रिक्शा स्टैंड (रातू रोड न्यू मार्केट के समीप, पुरुलिया रोड सदर अस्पताल के पास व अरगोड़ा मैदान के समीप) हैं. प्रशासक के निर्देशानुसार बाजार शाखा की गठित टीम द्वारा निगम के बंदोबस्त किये गये वाहन पड़ाव स्थलों और ऑटो रिक्शा पड़ाव स्थलों की जांच की गयी. साथ ही स्थलों पर निर्धारित दर ली जा रही है या नहीं, व्यवस्थित रूप से वाहन खड़ा किया जा रहा है या नहीं, पार्किंग की पर्ची इत्यादि की जांच की गयी. जांच के क्रम में टीम द्वारा आम जनता और ऑटो चालकों से अवैध वसूली से संबंधित जानकारी भी ली गयी. जांच टीम में सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक एवं बाजार शाखा के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें