अवैध वसूली पर निगम सख्त, संवेदकों की जांच शुरू

रांची में जाम मुक्त बनाने और ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था के लिये रांची नगर निगम की ओर से शहर में कुल 31 वाहन पड़ाव स्थलों की व्यवस्था की गयी है.

By PRAVEEN | June 12, 2025 1:02 AM
an image

रांची. रांची में जाम मुक्त बनाने और ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था के लिये रांची नगर निगम की ओर से शहर में कुल 31 वाहन पड़ाव स्थलों की व्यवस्था की गयी है. वहीं तीन ऑटो रिक्शा स्टैंड (रातू रोड न्यू मार्केट के समीप, पुरुलिया रोड सदर अस्पताल के पास व अरगोड़ा मैदान के समीप) हैं. प्रशासक के निर्देशानुसार बाजार शाखा की गठित टीम द्वारा निगम के बंदोबस्त किये गये वाहन पड़ाव स्थलों और ऑटो रिक्शा पड़ाव स्थलों की जांच की गयी. साथ ही स्थलों पर निर्धारित दर ली जा रही है या नहीं, व्यवस्थित रूप से वाहन खड़ा किया जा रहा है या नहीं, पार्किंग की पर्ची इत्यादि की जांच की गयी. जांच के क्रम में टीम द्वारा आम जनता और ऑटो चालकों से अवैध वसूली से संबंधित जानकारी भी ली गयी. जांच टीम में सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक एवं बाजार शाखा के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

वाहन पड़ाव स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश

कर सकते हैं शिकायत

निर्धारित वाहन पड़ाव स्थल के संवेदक द्वारा यदि ज्यादा शुल्क वसूला जाता है या मनमानी की जाती है, तो आम नागरिक तत्काल निगम के कंट्रोल रूम 18005701235 पर शिकायत कर सकते हैं. जिसके पश्चात संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

प्रथम 10 मिनट – निःशुल्क

10 मिनट से 3 घंटे तक दोपहिया वाहन के लिए 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 30 रुपये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version