Ranchi News : एक ही शिक्षक के अधीन तीन डी लिट, काउंसिल ने नहीं दी स्वीकृति
रांची विवि में मंगलवार को कॉमर्स फैकल्टी के शोध प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए पीजी रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 27, 2025 11:52 PM
रांची. रांची विवि में मंगलवार को कॉमर्स फैकल्टी के शोध प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए पीजी रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने की. कुलपति के कार्यालय कक्ष सभागार में बैठक हुई. इसमें पीएचडी के कुल 54 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी, जबकि डि.लिट के तीन प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गयी. इसे फिलहाल लंबित रखा गया है.
समीक्षा के बाद ही आगे की कार्रवाई
होगी
बताया जाता है कि विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय चट्टोराज के अधीन तीन डि लिट रहने के कारण काउंसिल ने फिलहाल इसकी स्वीकृति नहीं दी. काउंसिल अब समीक्षा के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ गुरु चरण साहू, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, कॉमर्स डीन डॉ अमर कुमार चौधरी सहित कॉमर्स के छह वरीय शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।