ranchi news : सीयूजे के 13 पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग पूरी

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में सत्र 2025-26 में 13 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की 460 सीटों पर एडमिशन के लिए कागजात सत्यापन व ऑफलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2025 1:25 AM
an image

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में सत्र 2025-26 में 13 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की 460 सीटों पर एडमिशन के लिए कागजात सत्यापन व ऑफलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गयी. नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो जीपी सिंह ने कहा कि इस वर्ष विवि के 13 पीजी कोर्स की 460 सीटों के लिए 3384 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया. इनमें ऑफलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया के लिए 2300 विद्यार्थियों ने विवि में रिपोर्ट की. पीजी एडमिशन के संयोजक डॉ ऋषिकेश महतो ने बताया कि 13 कोर्स में एमएससी में जियोइनफॉरमेटिक्स, सांख्यिकी (स्टैटिसटिक्स), जियोलॉजी (भूगर्भविज्ञान), केमिस्ट्री विषय शामिल हैं. वहीं एमए में अंग्रेजी, लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), राजनीतिक विज्ञान और तिब्बती भाषा हैं. एमपीए में थिएटर आर्ट और हिंदुस्तानी वोकल म्यूजिक तथा एमबीए, बीएड एवं एमकॉम शामिल हैं. डॉ महतो ने बताया कि मेरिट के आधार पर उपलब्ध सीटों पर सात जुलाई से आवंटन किया जायेगा. जिन अभ्यार्थियों को सीट आवंटन की जायेगी, उन्हें 36 घंटे के अंदर फीस जमा कर एडमिशन की पुष्टि करनी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version