सीसीएल की पहल पर बंद खदान से बाहर निकाली गयी गाय

खदान के बंद हिस्से के गहरे गड्ढे में गिरी गाय को करीब 24 घंटे तक चले जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

By DINESH PANDEY | August 5, 2025 8:26 PM
an image

फोटो:- 05 खलारी 06:- बंद खदान की गहरी दरार से बाहर निकाली जा रही जख्मी गाय. खलारी. करकट्टा विश्रामपुर कालोनी से सटे केडीएच खदान के बंद हिस्से के गहरे गड्ढे में गिरी गाय को करीब 24 घंटे तक चले जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस रेस्क्यू में सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय मुखिया और सीसीएल बचाव दल की अहम भूमिका रही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को बंद खदान क्षेत्र में हरियाली देख चारा खाने गयी गाय खदान के गहरीे दरार में जा गिरी. खदान के कुछ हिस्सों में अभी भी आग दहक रही है, जिससे यह इलाका बेहद खतरनाक बना हुआ है. शाम को जब लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली, तो तुरंत केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, रोहिणी पीओ दीपक कुमार, स्थानीय मुखिया दीपमाला कुमारी सहित सीसीएल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. हालांकि रात में क्रेन उपलब्ध नहीं होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका. मंगलवार सुबह होते ही सीसीएल अधिकारी भारी मशीनों और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गये. बचाव दल का एक कर्मी क्रेन की मदद से रस्सी-बेल्ट के सहारे नीचे उतरा और उसने खुद को और गाय को सावधानीपूर्वक बांधकर ऊपर खींचने का इशारा किया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू में सहयोग करनेवालों में कामता सिंह, भगवान सिंह, हरेश सिंह, मो. सिराज, अरविंद सिंह, सन्नी सिंह, शिवनारायण प्रजापति, अशोक सिंह, राबिन कर, भोला साव, चंदन, सचिन, मनीष, राजा, ईशान, सुमित सिंह आदि स्थानीय लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version