झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लूट रोकने में हेमंत सोरेन सरकार विफल, रांची में बोले डी राजा

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने रांची में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में जल, जंगल, जमीन की कॉरपोरेट घरानों द्वारा लूट रोकने में राज्य सरकार विफल है.

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2025 5:42 PM
feature

रांची-सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि झारखंड में जल, जंगल, जमीन को कॉरपोरेट घरानों द्वारा लूटा जा रहा है. राज्य सरकार लूट रोकने में विफल रही है. लगातार झारखंड की खनिज संपदाओं की लूट हो रही है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार 5 साल से अधिक समय से झारखंड में सरकार चला रही है, लेकिन सदन में झारखंड की ज्वलंत समस्याओं की चर्चा नहीं हो रही है. केवल अपनी ही सुख-सुविधाओं की चर्चा की जा रही है. वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रांची स्थित राज्य कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रणेंद्र, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के सचिव इम्तियाज खान, दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भंते, मजदूर नेता गणेश कुमार सिंह, युवा नेता संतोष रजक मौजूद थे.

बीजेपी के साथ सत्ता पक्ष को भी घेरा


डी राजा ने कहा कि झारखंड बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी झारखंड में हिंदू-मुसलमान के नाम पर लोगों की बांटती रही है, लेकिन हेमंत सरकार भी जनता से किए गए अपने वादे को और घोषणा पत्र में किए गए वादे को भूल गयी है. मंईयां सम्मान योजना का लाभ भी सभी लाभुकों को नहीं मिल रहा है. हेमंत सरकार द्वारा किया गया वादा भूमि बैंक को रद्द करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों को किसान पेंशन देने, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, असंगठित मजदूरों को 26000 रुपए न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने, स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति, विस्थापन आयोग एवं विस्थापन नीति राज्य सरकार भूल गयी है.सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लगातार जन अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने अपने संगठन का जिक्र करते हुए कहा कि शाखाओं से लेकर अंचल, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन निश्चित किए गए हैं.

पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ रणेंद्र ने ली सदस्यता


एटक के राज्य सचिव अशोक यादव के साथ काम करने वाले 45 मजदूरों सहित पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ रणेंद्र ने पार्टी की सदस्यता ली. कॉमरेड डी राजा ने माला पहनकर उनका स्वागत किया और पार्टी को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: चतरा के अंकित गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, तीन सगे भाइयों समेत पांच अरेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version