Political News : देश भर में जातीय सर्वेक्षण कराने पर माकपा ने पास किया प्रस्ताव

मदुरै (तमिलनाडु) में माकपा की 24वीं अखिल भारतीय कांग्रेस शुक्रवार को भी जारी रही. पार्टी कांग्रेस में देश भर के वामदलों का शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा.

By PRADEEP JAISWAL | April 4, 2025 7:49 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). मदुरै (तमिलनाडु) में माकपा की 24वीं अखिल भारतीय कांग्रेस शुक्रवार को भी जारी रही. पार्टी कांग्रेस में देश भर के वामदलों का शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा. तीसरे दिन मंच से चर्चा के बाद देश-विदेश से जुड़े कई प्रस्ताव पास किये गये. विभिन्न राज्यों से आये 53 प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किये व कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किये गये. प्रतिनिधि सत्र में अमेरिकी साम्राज्यवाद के संरक्षण में इस्राइली हमलावरों द्वारा फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में फिलिस्तीनी गमछा पहन कर वहां की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की गयी. इसके अलावा प्रस्तावित परिसीमन में एसटी व एससी की सीटें कम नहीं होने देने, जनगणना के साथ ही जातीय सर्वेक्षण कराने और एक देश एक चुनाव के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये. महाधिवेशन में कलाकारों द्वारा जनवादी और प्रगतिशील दिशा देने वाले नाटक, जनगीतों, एकल अभिनय, सामूहिक नृत्य व फिल्म शो, फोटो प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकाशन संस्थानों की किताबों के स्टाल लगाये गये हैं. इसके अलावा जन संघर्षों से संबंधित कई फोटो प्रदर्शनी और विभन्नि प्रकाशन संस्थानों द्वारा किताबों के स्टाल लगाये गये हैं. शनिवार को पार्टी के सांगठनिक दस्तावेज के मसौदे पर चर्चा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version