रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित हेहल अंचल कार्यालय में सात जुलाई की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में सीओ घनश्याम कुमार राम के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि अंचल कार्यालय से सीपीयू, फ्रिज, गैस सिलिंडर व आरओ की चोरी की गयी है. आठ जुलाई की सुबह कार्यालय अनुसेविका रीता देवी ने जब कार्यालय खोला, तो पाया कि गेट का ताला टूटा हुआ है. कार्यालय के प्रधान कक्ष, नजारत कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, राजस्व उप निरीक्षक कक्ष, अमीन कक्ष तथा रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर चोरी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें