Crime News : रांची में 2 युवकों का शव बरामद, गला रेत कर हत्या की आशंका
Crime News : आज सोमवार की सुबह 2 युवकों का शव बरामद किया गया. दोनों युवकों का गला रेत कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि धुर्वा थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके से 2 युवकों का शव बरामद किया गया है.
By Dipali Kumari | May 12, 2025 12:04 PM
Crime News : राजधानी रांची में आज सोमवार की सुबह 2 युवकों का शव बरामद किया गया. दोनों युवकों का गला रेत कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि धुर्वा थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके से 2 युवकों का शव बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है.
मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच
पुलिस अधिकारी के अनुसार, रविवार की देर रात किसी अन्य स्थान पर दोनों युवकों की हत्या करने के बाद हत्यारों ने शवों को सुनसान इलाके में लाकर छोड़ दिया है. हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि “दोनों शवों की अभी पहचान नहीं हो पायी है. मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच होगी. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.”
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।