Crime News: रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया को गोली मारी
Crime News: राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड में सुबह-सुबह एक मुखिया को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में मुखिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By Mithilesh Jha | January 23, 2025 9:55 AM
Crime News| नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : झारखंड की राजधानी रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में हुई है. मुखिया नन्हे कच्छप गुरुवार सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. घर से करीब एक किलोमीटर दूर घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. नन्हे कच्छप को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने रिम्स में भर्ती करवाया. अज्ञात अपराधियों ने नामकुम थाना क्षेत्र में गुरुवार (23 जनवरी 2025) को सुबह करीब साढ़े छह बजे चरनाबेड़ा गांव के पास इस घटना को अंजाम दिया.
ग्रामीण एसपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे
गोलीबारी के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. गंभीर रूप से घायल मुखिया को रिम्स अस्पताल भिजवाया. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी मुख्यालय-1 और नामकुम के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
नन्हे कच्छप के परिजनों और स्थानीय लोगों से जानकारी ले रही पुलिस
मुखिया को किस वजह से गोली मारी गई है, इसका पता नहीं चला है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में मुखिया को गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुखिया नन्हे कच्छप के परिजन और स्थानीय लोगों से पुलिस जानकारी ले रही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।