अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह गिरफ्तार, जेल भेजे गये

रातू रोड इलाके में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को बुधवार को हिरासत में लिया गया था.

By PRAVEEN | June 13, 2025 1:11 AM
an image

रांची. रातू रोड इलाके में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को बुधवार को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. उनके पास से दो राइफल, एक करोड़ रुपये की लग्जरी कार सहित दो कार जब्त की गयी हैं. सुखदेवनगर पुलिस ने गुरुवार को दोनों को जेल भेजा. बिट्टू सिंह की एक्सयूवी में अध्यक्ष झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन (अध्यक्ष जेपीएमयू) का बोर्ड लगा हुआ था. संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे लगभग 30 मामलों में आरोपी है, जबकि बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह नौ मामलों में आरोपी है. दोनों ने मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. संदीप थापा रातू के सिमलिया और बिट्टू सिंह रातू के अंजली विहार का रहनेवाला है. वो रांची पुलिस के रिकॉर्ड में बड़े भू-माफिया के रूप में चिन्हित हैं. उनके पास से जो दो राइफल बरामद हुए हैं, जो उनके बॉडीगार्ड के हैं. दोनों राइफल के लाइसेंस जम्मू-कश्मीर के हैं. बिट्टू मिश्रा नहीं, बिट्टू सिंह की हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया है. गुरुवार के अखबार में बिट्टू सिंह की जगह बिट्टू मिश्रा छप गया था. बिट्टू मिश्रा किशोरगंज का रहने वाला है, जबकि बिट्टू सिंह रातू का रहने वाला है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version