रांची. रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 87वां और ग्रुप केंद्र रांची का 14वां स्थापना दिवस ग्रुप केंद्र सेम्बो में धूमधाम से मना. इस दौरान मुख्य अतिथि झारखंड चैप्टर सीआरपीएफ के आइजी साकेत कुमार सिंह ने ग्रुप केंद्र परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर आइजी ने कहा कि सीआरपीएफ का स्वर्णिम इतिहास रहा है. यह विश्व का सबसे बड़ा अर्ध सैनिक बल है. सीआरपीएफ झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद, आतंकवाद व माओवाद की चुनौतियों का सामना कर रहा है. 27 जुलाई 2011 को धनबाद जिले के सिंदरी से रांची के सेंबों स्थित पहाड़ी पर ग्रुप केंद्र को पुनः स्थापित किया गया था. तभी से प्रत्येक वर्ष 27 जुलाई को सीआरपीएफ और ग्रुप केंद्र रांची का स्थापना दिवस एक साथ मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस पर पौधरोपण और खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल अभियान, वॉलीबॉल व रस्सा-कस्सी खेल का आयोजन किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र रांची के डीआइजी डीएन लाल ने किया. सीआरपीएफ कर्मियों ने लोक नृत्य, गायन और नाट्य कला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर ग्रुप केंद्र रांची के अलावा झारखंड सेक्टर, रेंज कार्यालय रांची, कंपोजिट अस्पताल रांची, छह सिगनल बटालियन, एडब्लूएस-आठ रांची और सी/244 वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, कर्मियों और उनके परिजन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें