Birsa Zoological Garden: ओरमांझी के चकला स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक नया और क्यूट मेहमान आया है. उद्यान की हिप्पो लिली ने दो जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. इससे पहले लिली ने तीन अक्टूबर 2016 को विजयदशमी के दिन अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था.
हिप्पो का बर्थडे सेलिब्रेशन
बता दें कि लिली के पहले बच्चे के एक साल के होने पर तत्कालीन निर्देशक एके पात्रा के नेतृत्व में उद्यान परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित कर उसका जन्मदिन मनाया गया था. उस दिन उसका नामकरण भी किया गया था. उद्यान प्रबंधन ने उसका नाम विजय रखा था. इसके दो साल बाद लिली ने दिसंबर 2018 में दूसरे, 14 अगस्त 2020 को तीसरे और 11 मई 2023 को चौथे बच्चे को जन्म दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2008 में मैसूर से लाये गये थे दो हिप्पो
मालूम हो कि बिरसा जू में पहली बार साल 2008 में मैसूर से दो हिप्पो लाये गये थे. हालांकि, एक हिप्पो की कुछ ही दिनों बाद जहरीले सांप के डंसने से मौत हो गयी थी. उसके बाद से अकेला लालू नामक नर हिप्पो उद्यान में था. लिली नाम की मादा हिप्पो को सितंबर 2014 में ओडिशा के नंदन कानन चिड़ियाघर से उद्यान में लाया गया था.
इसे भी पढ़ें यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें
मां के साथ दिखा नन्हा हिप्पो
फिलहाल, मादा हिप्पो लिली और नैना के अलावा नर हिप्पो लालू, विजय, अजय, छोटू और नवजात बच्चे को मिलाकर कुल नौ हिप्पो उद्यान में हैं. उद्यान में आने वाले पर्यटक जल्द ही नवजात हिप्पो का दीदार कर सकेंगे. जो काफी क्यूट है.
उद्यान प्रबंधन के अनुसार, हिप्पो का नन्हा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. वह अपनी मां के साथ चहलकदमी कर रहा है, जैविक उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश साहू ने बताया लीली को मल्टी विटामिन दिये जा रहे हैं. इससे नन्हे बच्चे को ज्यादा दूध मिलेगा और ग्रोथ जल्दी होगी.
इसे भी पढ़ें
Happy Birthday Dhoni: कैप्टन कूल के संघर्ष और मुकाम की कहानी कहता है रांची का यह डायग्नोस्टिक सेंटर
खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह