Cyber Crime: मंजूनाथ भजंत्री की बनायी फेक Facebook ID, फर्जीवाड़े के खिलाफ एक्शन शुरू, रांची DC ने की ये अपील

Cyber Crime: रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनायी गयी है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy/) बनाई गयी है. इस फर्जी आईडी के जरिए असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंजूनाथ भजंत्री का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है. किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर कर लें.

By Guru Swarup Mishra | June 29, 2025 5:18 PM
an image

Cyber Crime: रांची-रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री की फेक फेसबुक आईडी बनायी गयी है. उससे आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेट भेजी जा रही है. रांची जिला प्रशासन ने कहा है कि मंजूनाथ भजंत्री का इस फेक फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है. किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करने की अपील की गयी है. इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

फर्जी फेसबुक आईडी से मंजूनाथ भजंत्री का कोई संबंध नहीं


रांची जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy/) बनायी गयी है. इस फर्जी आईडी के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाना है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंजूनाथ भजंत्री का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है. जनता से अपील की जाती है कि ऐसी किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें. इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें क्योंकि यह साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है और आपको आर्थिक या व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकता है.

फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू


रांची जिला प्रशासन द्वारा इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है और संबंधित साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की गहन जांच कर रही है. जनहित में यह जानकारी शेयर की जा रही है, ताकि आप झांसे में नहीं आएं. किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर कर लें. यह आग्रह रांची जिला प्रशासन ने किया है. आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट के माध्यम से ही विश्वसनीय जानकारी लें.

ये भी पढ़ें: Hul Diwas: ‘हूल दिवस से पहले वीर शहीद सिदो-कान्हू का अपमान’ JMM और कांग्रेस पर क्यों बरसे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version