Cyber Crime: सावधान! सरकार की इस योजना पर भी है साइबर अपराधियों की नजर, जेरेडा ने की किसानों से ये अपील
Cyber Crime: साइबर अपराधियों की नजर किसानों की योजना पर भी है. जेरेडा ने अपील की है कि मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ‘एमएनआरइडॉट जीओवी डॉट इन’ के जरिये ही किसान सोलर पंप के लिए आवेदन करें.
By Guru Swarup Mishra | February 4, 2025 5:55 AM
Cyber Crime: रांची, सुनील चौधरी-प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम योजना) के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराये जाते हैं. झारखंड में पीएम कुसुम योजना का काम जेरेडा द्वारा कराया जा रहा है. राज्य में अब तक 30185 किसानों ने योजना के तहत सोलर पंप लगा लिया है, जबकि 73722 अतिरिक्त किसानों ने सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन दिया है. जिलों में इनके आवेदन लंबित हैं. इस बीच सूचना मिल रही है कि साइबर अपराधी योजना के लिए आवेदन करनेवाले किसानों को सोलर पंप दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ठगने की जुगत लगा रहे हैं. कुछ किसानों को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार भी बना लिया है. ऐसे में जेरेडा ने राज्य के किसानों से ‘पीएम कुसुम योजना’ के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाली वेबसाइटों से सावधान रहने की अपील की है.
आवेदन करने से पहले रहें सावधान
जेरेडा ने अपील करते हुए कहा है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों के जरिये ‘पीएम कुसुम योजना’ के नाम पर किसानों से सोलर पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लिया जा रहा है. इसके एवज में पंजीकरण शुल्क और पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा जा रहा है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लें पूरी जानकारी
‘पीएम कुसुम योजना’ के लिए आवेदन करनेवाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करनेवाली वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल न करें और न ही किसी तरह का भुगतान करें. प्रधानमंत्री कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट एमएनआरइडॉट जीओवी डॉट इन पर जायें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।