साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख निकालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Cyber Crime: रांची साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों भाइयों ने एक बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख रुपये की अवैध निकासी की. दोनों आरोपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हैं. मामले की जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.

By Rupali Das | June 16, 2025 9:51 AM
an image

Cyber Crime: राजधानी रांची की साइबर थाना पुलिस ने बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख रुपये की अवैध निकासी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले में चाईबासा के रहने वाले दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इनमें एक का नाम प्रशांत खिलार और दूसरे का नाम रूपेश खिलार है. दोनों भाई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.

अपराधियों के पास से क्या मिला

बताया गया कि पुलिस ने दोनों के पास से 2,57,200 रुपये, तीन मोबाइल फोन, तीन चेक बुक और चार पासबुक बरामद किया है. मामले की जानकारी डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इस दौरान उनके साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और मनीषा कुमारी भी उपस्थित रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

SSP ने क्या बताया

मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि 25 अप्रैल को साइबर अपराध थाना के प्रभारी को धुर्वा निवासी 81 वर्षीय चुंडा पुर्ती ने एक आवेदन दिया. आवेदन में बुजुर्ग ने लिखा था कि पांच अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच उनके दो बैंक खातों से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी हुई है. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से पता चला कि बुजुर्ग पश्चिम सिंहभूम स्थित जिस ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालते थे. उसके संचालक प्रशांत खिलार और इनके भाई रूपेश खिलार ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें आज 16 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, हर जिले का रेट यहां जानें

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों ने बुर्जुग के दोनों बैंक के एटीएम कार्ड का फोटो ले लिया. फिर बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पोर्ट कोर्ड लेकर दूसरे व्यक्ति के नाम से सिम को पोर्ट करा लिया. उसके बाद अपनी दुकान के एक मोबाइल फोन में सिम लगाकर बुर्जुग का यूपीआई बना लिया. इसके बाद बुर्जुग के खाते से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी कर ली. प्रशांत खिलार ने बुर्जुग के खाता से दो लाख रुपये अपने भाई रूपेश खिलार के खाते में ट्रांसफर किये.

इसे भी पढ़ें 

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version