Cyber Crime: साइबर अपराधी इस तरकीब से ठग रहे लोगों से पैसे, इंडियन साइबर क्राइम को-ऑडिनेशन सेंटर ने किया अलर्ट

साइबर अपराधी रोजना लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड स्कैम के माध्यम से लोगों का ठगने की तरकीब निकाली है जिसे लेकर इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने लोगों को अलर्ट किया है.

By Kunal Kishore | September 26, 2024 2:14 PM
feature

Cyber Crime : साइबर अपराधियों के क्रेडिट कार्ड स्कैम को लेकर इंडियन साइबर क्राइम को- ऑर्डिनेशन सेंटर (आइफोरसी) ने लोगों को अलर्ट किया है. इससे बचने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बिंदुओं पर निर्देश भी दिये गये हैं. इसमें बताया गया है कि इन दिनों साइबर अपराधी ठगी के लिए तरह- तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. इसमें एक क्रेडिट कार्ड स्कैम भी है.

ऐसे देते हैं क्रेडिट कार्ड स्कैम को अंजाम

 इसमें साइबर अपराधी पहले खुद को बैंक अधिकारी या कभी कुछ और बताकर फोन करते हैं. फिर क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी देते हैं. जब किसी व्यक्ति को यह विश्वास हो जाता है कि उसे फोन बैंक से ही आया है, तब आगे बढ़कर साइबर फ्रॉड द्वारा क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर की जानकारी ली जाती है. उसके बाद इसके माध्यम से साइबर अपराधी शॉपिंग के जरिये या किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर कर साइबर फ्रॉड करते हैं.

सुरक्षा के लिए इन बिंदुओं पर किया अलर्ट

  1. क्रेडिट कार्ड की सूचना को लेकर जो इमेल और फोन किये जाते हैं, उससे सावधान रहें.
  2. आम लोग कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड के संबंध में सूचना परिचित लोगों से साझा नहीं करें.
  3. किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने से पूर्व इसका सत्यापन कर लें और हमेशा स्टेटमेंट चेक करें.
  4. किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्काल अपने बैंक अधिकारी को इसकी सूचना दें.

Also Read: सुंदर महिला से चैटिंग और रुपये कमाने का लालच देकर साइबर अपराधी बना रहे शिकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version