रांची में साइबर नेटवर्क का खुलासा, 14 अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

बरियातू पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी कर साइबर नेटवर्क का खुलासा करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 1:10 AM
an image

रांची. बरियातू पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी कर साइबर नेटवर्क का खुलासा करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मास्टर माइंड फरार है. अपराधियों के पास से 90 से अधिक एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व लैपटॉप पुलिस ने बरामद किया है. अपराधियों का यह गिरोह क्रिकेट में सट्टेबाजी से लेकर कई तरह के ऑनलाइन गेमिंग में शामिल था. गिरोह का सरगना समेत गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, फिलहाल सरगना फरार है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेस में दी. इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, सदर डीएसपी संजीव बेसरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-दो में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं, जिनका आचरण भी संदिग्ध है. सूचना की पुष्टि होने के बाद डीएसपी सदर के नेतृत्व में बरियातू थानेदार मनोज कुमार और उनकी टीम ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित किराये के मकान में छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी अपराधी ऑनलाइन लोगों से संपर्क कर झांसा में लेकर उनसे ठगी करते थे. गिरफ्तार सभी अपराधी साइबर अपराधियों को सपोर्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराते थे. साइबर अपराधियों को ठगी के लिए फोन नंबर, अकाउंट नंबर सहित पैसे निकालने के लिए एटीएम तक की व्यवस्था यह गिरोह करता था.

सभी साइबर अपराधी सैलरी पर रखे गये थे

किराये पर लिये गये हैं कई एटीएम कार्ड

पूछताछ में आरापियों ने पुलिस को कई चौकाने वाली बात बतायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि किराये पर एटीएम अपराधियों द्वारा लिया गया था. कुछ गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाता खोल लिया जाता था, फिर एटीएम की सुविधा भी ले ली जाती थी. इस एटीएम का उपयोग अपराधी रुपये के अवैध लेनदेन के लिए करते थे. इसके बदले एटीएम के असली धारक को कुछ रुपये दे दिये जाते थे. एसएसपी ने कहा कि हर एटीएम की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लोगों से एटीएम ली गयी है या असली एटीएम धारक भी इसी गिरोह का हिस्सा है.

गिरफ्तार सभी 14 अपराधी बिहार निवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version