सिल्ली. डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली ने नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल में 115 पदकों तथा 14 ट्रॉफियों के साथ जीत का परचम लहराया है. विद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 41 स्वर्ण पदक, 37 रजत पदक, 37 कांस्य पदक और 14 ट्रॉफियां जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता झारखंड के विभिन्न डीएवी स्कूलों में आयोजित की गयी थी, जिसमें गुमला, गढ़वा, डाल्टनगंज, भवनाथपुर) तथा हेहल के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में डीएवी सिल्ली के 114 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा 115 पदक जीत कर आये. कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत पुरस्कार भी जीते. इनमें आर्या रानी, हिमांशु, प्रियांशी, काव्या कुसुम के नाम शामिल हैं. टीम स्तर पर भी स्कूल ने कई ट्रॉफिया अपने नाम की, इसमें वुशू रनर अप, कराटे ओवरऑल विनर, शतरंज अंडर-14 व अंडर-17 रनर अप, फुटबॉल रनर अप, रोप स्किपिंग ब्वॉयज रनर अप, रोप स्किपिंग गर्ल्स अंडर-14, अंडर-17 विनर, बैडमिंटन अंडर-17 रनर अप, बैडमिंटन अंडर-14 रनर अप ट्रॉफी शामिल है. विद्यालय की प्राचार्या बी शरण ने खेल शिक्षक विजय कुमार मंडल, वुशु खेल प्रशिक्षक सैयद वाहिद अली व विजेताओं को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें