रांची. डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में शुक्रवार को डीएवी स्पोर्ट्स–2025 की शुरुआत हुई. मौके पर मुख्य अतिथि उत्कर्ष कुमार (एसडीओ) ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को भी निखारता है. विद्यालय स्तर की ऐसी प्रतियोगिताएं भविष्य के खिलाड़ियों के लिए सशक्त मंच तैयार करती हैं. जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि खेलों के माध्यम से टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ सोच विकसित होती है. इस दो-दिवसीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता में झारखंड जोन-जी (क्लस्टर-तीन) के 10 डीएवी विद्यालयों से आये एक हजार से अधिक विद्यार्थी अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में शूटिंग, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वुशू, एरोबिक्स, कबड्डी, जूडो, रोलर स्केटिंग तथा एथलेटिक्स जैसी विविध स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राचार्य बिपिन राय (क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी, डीएवी झारखंड जोन-जी एवं क्लस्टर हेड) ने कहा कि डीएवी स्पोर्ट्स केवल खेलों का आयोजन नहीं, बल्कि यह नई पीढ़ी को आत्मानुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना से ओतप्रोत करने की एक पहल है. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में एमके सिन्हा (प्राचार्य, डीएवी कपिलदेव), एसके मिश्रा (प्राचार्य, डीएवी बरियातू), संजीत कुमार मिश्रा (प्राचार्य, डीएवी बोकारो), किरण यादव (प्राचार्या, डीएवी नीरजा सहाय), डॉ तापस घोष (प्राचार्य, डीएवी पुंदाग), बुबुन शरण (प्राचार्या, डीएवी सिल्ली) मुख्य रूप से उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें