रांची के टाटीसिलवे नमक गोदाम के पास से दो युवकों का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Ranchi News: रांची के टाटीसिलवे गोदाम से दो युवकों का शव बरामद हुआ है. पुलिस जांच में जुट गयी है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

By Sameer Oraon | April 10, 2025 10:04 AM
an image

रांची, राजेश वर्मा : रांची पुरुलिया रोड के टाटीसिलवे नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. जहां उनकी बाइक भी गिरी हुई मिली. साथ ही घटनास्थल के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतकों के मौत की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गड्ढे में शव देखकर टाटीसिलवे पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान करने की कोशिश की. जिसके बाद उन दोनों की पहचान गुमला के सिसई निवासी संदीप साहू 22 वर्ष और गोपाल साहू की उम्र 25-26 साल के बीच बतायी जा रही है.

Also Read: झारखंड में झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात से 1 की मौत, आज आंधी-तूफान के साथ बारिश, IMD का अलर्ट

सड़क के चौड़ीकरण की वजह से होती रहती है दुर्घटनाएं

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रांची पुरुलिया रोड के चौड़ीकरण की वजह से आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती है. निर्माण कर रही कंपनी यहां वहां गड्ढे खोदकर छोड़ देती हैं. न तो दुर्घटना संभावित जगहों पर साइन बोर्ड लगाया जाता है और न ही किसी प्रकार का सुरक्षा घेरा लगाया जाता है. ऐसे में हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके अलावा सड़कों पर नियमित पानी नहीं छिड़कने की वजह से भी वाहनों के आवागमन से काफी धूल उड़ता है. जिससे दो पहिया वाहन चालक और पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version