हत्या कर शव तालाब में फेंका, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका

पुंदाग ओपी क्षेत्र के कुशमाहा टोंगरी तालाब से युवक का शव बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2020 7:54 AM
an image

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के कुशमाहा टोंगरी तालाब से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान 25 वर्षीय विकास भुइयां के रूप में की गयी. वह मूल रूप से टंडवा का रहनेवाला था. लेकिन वर्तमान में पुंदाग निवासी ठेकेदार के घर में रहकर उनके लिए ही मजदूरी करता था. पुलिस ने उसके पिता को शिनाख्त करने के लिए रांची बुलाया. उन्होंने पुत्र के रूप में विकास की पहचान की.

पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने के आरोप में केस दर्ज किया है. मृतक के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार विकास के साथ रहने और काम करनेवाले मजदूरों से भी पूछताछ की गयी है. पता चला है कि विकास रात-रात भर किसी लड़की से फोन पर बात करता था.

इसलिए आशंका है कि विकास की हत्या प्रेम प्रसंग के विवाद में भी की जा सकती है. दूसरा तथ्य यह भी सामने यह आया है कि विकास को साजिश के तहत उसे जानने वाले ही दो-तीन लोग अपने साथ कहीं ले गये होंगे. इसके बाद पुरानी रंजिश या विवाद की वजह से खिलाने पिलाने के बाद हत्या कर दी होगी और हाथ व पैर बांध कर तालाब में फेंक दिया होगा.

हालांकि तालाब के किनारे हत्या करने से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले हैं. इसलिए आशंका है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या के बाद शव तालाब में फेंका गया होगा. जानकारी के अनुसार तालाब का इलाका सुनसान है. इसलिए उसके आस-पास भीड़ कम रहती है. मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग लघुशंका के लिए तालाब के किनारे पहुंचे, तब तैरता हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ भी जुट गयी. पुलिस को यह भी आशंका है कि घटना को अंजाम आरोपियों ने दो-तीन दिन पहले दिया होगा. क्योंकि जहां एक ओर विकास काम पर नहीं जा रहा था, वहीं दूसरी ओर शव भी काफी गल चुका था.

posted by : sameer oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version