रांची. श्री राम बानर सेना की बैठक मंगलवार को प्रधान कार्यालय संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड में हुई. बैठक में वर्ष 2024-25 की आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही नयी कमेटी का गठन किया गया. बैठक में इस वर्ष भी धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही भव्य झांकी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
अध्यक्ष लंकेश सिंह बनाये गये
नयी कमेटी में संयोजक सूर्यनारायण दास त्यागी जी महाराज, संरक्षक सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, राजीव रंजन मिश्रा, राजीव चटर्जी, हरिनारायण सिंह, ऋषिनाथ शाहदेव, संजय सहाय व किशोर साहू, अध्यक्ष लंकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मंटू लाला, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सतीश पांडेय, अखिलेश राय व बबलू सिंह, महासचिव पवन कुमार झा, प्रवक्ता सुनील सिंह, सचिव अविनाश सिंह, सूरज पांडेय व मिंटू सिंह, कोषाध्यक्ष चुटुन पांडेय, सह कोषाध्यक्ष गौतम सिंह, प्रवक्ता सुनील सिंह सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है