कांग्रेस के प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय

इटकी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में हुई.

By ABHILASH SONU | May 22, 2025 9:12 PM
an image

इटकी.

इटकी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में हुई. जिसमें सरना धर्मकोड की मांग को लेकर 26 मई को कांग्रेस पार्टी के आहूत राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. साथ ही पार्टी के संगठन सृजन पर विचार-विमर्श कर कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में शामिल पूर्व मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी को नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करना है. इसके लिए पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक हे. उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेने की बात कही. साथ ही धरना-प्रदर्शन में अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, फ्रासिस्का केरकेट्टा, मुदस्सिर हक, अबरार इमाम, घोमा सिंह, अंजुम जमाल, फिरोज अख्तर, अबु माज, ताहिर अंसारी, प्रभा मिंज, लखन लकड़ा, अहमद अंसारी, शिशु गोप, ताहिर अंसारी, प्रभा मिंज, लखन लकड़ा, विष्णु महली सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version