Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, किसे ठहराया जिम्मेदार?

Delhi Railway Station Stampede: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौत को अव्यवस्था का परिणाम बताया. उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 5:50 AM
an image

Delhi Railway Station Stampede: रांची-सीएम हेमंत सोरेन ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत को अव्यवस्था का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि हृदयविदारक घटना सुन मन अत्यंत आहत है. हेमंत सोरेन ने मृतकों व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

दिवंगत आत्मा को मिले शांति, घायल जल्द स्वस्थ हों-हेमंत सोरेन


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मरांग बुरु दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से रेलवे ने लिया सबक


दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने सबक लेते हुए देशभर के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कोरस कमांडो (रेलवे सुरक्षा के लिए कमांडो) ने रविवार को मोर्चा संभाल लिया है. डीआरएम तरुण हुरिया चक्रधरपुर के अधीन आनेवाले टाटानगर समेत सभी 13 स्टेशनों के सीसीटीवी की वार रूम में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे थे. टाटानगर स्टेशन प्रबंधन ने फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया था. सभी यात्रियों को एंट्री मेन गेट से ही कराई जा रही थी. प्लेटफार्म पर उन्हें ही अंदर आने दिया जा रहा था, जिनके बाद वैध टिकट था और उनकी ट्रेन का आने का समय हो चुका था. जिनकी ट्रेन को आने में अभी देर थी, उन्हें स्टेशन के प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सूचनाएं दी जा रही थीं. टाटानगर स्टेशन के मेन गेट के बाहर लंबी कतारें लग गयी थीं.

ये भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ से सबक, कोरस कमांडो ने झारखंड के इस स्टेशन पर संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version